- 27 सितम्बर 2023
रायपुर, 27 सितम्बर 2023
राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 28 एवं 29 सितम्बर को बलौदाबाजार-भाटापारा और सरगुजा जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. टेकाम 28 सितम्बर को सुबह 10 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड भाटापारा के ग्राम सुमाभाठा पहुंचेंगे और वहां आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. टेकाम कार्यक्रम पश्चात शाम 5 बजे वहां से प्रस्थान कर शाम 6 बजे रायपुर लौट आएंगे। वे रात्रि 9 बजे रायपुर से रेल द्वारा प्रस्थान कर 29 सितम्बर को सुबह 7.30 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे।
क्रमांक-3441/चतुर्वेदी